पर्यावरण प्रदूषण
है कहीँ बर्ड फ़्लू और कहीँ एड्स का डर
देखिए जिसको वह आता है परेशान नज़र
सभी मसरूफ है करने मेँ तजरबात नऐ
जिनका माहौल पे अब साफ नुमायाँ है असर
ऐसे अमराज़ है दरपेश नहीँ जिनका इलाज
इब्ने आदम ने जो बोया है यह है उसका समर
आब मसमूम है आलूदह फ़िजा किस से कहेँ
अहले भोपाल पे क्या गुज़री उन्हीँ को है ख़बर
हर तरफ लोग हैँ तूफ़ाने हवादिस के शिकार
साफ पानी नहीँ लोगोँ को मोयस्सर अकसर
मुर्ग़ो माही हैँ गिरिफ़्तारे अज़ीयत इस से
कारख़ानोँ की कसाफत से है जीना दो भर
उम्मुल अमराज़ है दर अस्ल यही आबो हवा
जिसमेँ रहने को हैँ मजबूर सभी शामो सहर
ताज़गी सहने गुलिस्ताँ से हुई यूँ ग़ायब
हैँ ख़ेज़ाँ दीदह सभी सर्वो समन बर्गो शजर
है यह ताक़त का नशा जिसकी बदौलत कुछ लोग
कर रहे हैँ ग़मो आलाम से भी सर्फ़े नज़र
माहो मिर्रीख़ की तसख़ीर का है उनको ख़याल
इब्ने आदम के मसायब की नहीँ उनको ख़बर
उनको मलहूज़ है हर हाल मेँ अपना ही मफ़ाद
इस लिए करते हैँ पैमाने कयोटो से मफ़र
इस मुसीबत से नहीँ अहमद अली जाए फ़रार
भाग कर जाए तो अब जाए कहाँ नौए बशर
डा. अहमद अली बर्क़ी आज़मी
ज़ाकिर नगर, नई दिल्ली-110025