‘नीरज तुम्हारी याद में’ — आज प्रैस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में पर्पल पेन समूह द्वारा महान कवि पद्मभूषण डॉ. गोपालदास ‘नीरज’ के लिये श्रद्धांजलि सभा व काव्य गोष्ठी आयोजित की गई । नीरज को पुष्पांजली देने के पश्चात दो मिनट का मौन रखा गया । फिर सभी ने नीरज की रचनाओं का काव्य पाठ किया । प्रस्तुत हैं कुछ तस्वीरें — Neeraj Tumhari Yaad Mein — Today, Purple Pen creative group organised a meeting at Press Club of India, New Delhi, to pay rich tributes to Padmabhushan Dr. Gopaldas ‘Neeraj’. After floral tributes, two minutes silence was observed followed by recitation of Neeraj’s poetry by all present. Here are a few photos —

पर्पल पेन समूह द्वारा श्रद्धांजलि सभा व काव्य गोष्ठी 

नीरज तुम्हारी याद मेंमें मशहूर गीतकार और नग़मा निगार पद्मभूषण डॉ.गोपाल दास नीरज को खिराज ए अक़ीदत

डॉ. अहमद अली बर्क़ी आज़मी
गोपाल दास नीरज थे ऐसे एक सुख़नवर

गीतों में जिनके उन का कोई नहीं था हमसर

साहित्य और कला से जिनको लगाव है कुछ

करते रहेंगे उनका सब ज़िक्र ए खैर घर घर

इल्मी हो या की फ़िल्मी हर गीत दिलनशीं था

अशआर से अयान था उनके क़लम का जौहर

ज़ोर ए क़लम से अपने मुमताज़ थे जहाँ में

करते थे वज्द उनके सब लोग गीत सुन कर

कवियों के कवि थे ऐसे गोपाल दास नीरज

है "मृत्यु एक उत्सव ” कहते थे सब से अक्सर

प्रतीक थे वह अपनी सांझी विरासतों के 

था उनका ऐसा जीवन जैसे कोई क़लंदर

मर कर भी हैं वह ज़िंदा नग़मों में अपने बर्क़ी

हिंदी हो या की उर्दू सब को है नाज़ उन पर